पटाखों के आठ गोदाम किए गए सील, लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन और सुरक्षात्मक उपायों में लापरवाही.... Fire crackers 8 Godowns sealed in Indore

पटाखों के आठ गोदाम किए गए सील, लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन और सुरक्षात्मक उपायों में लापरवाही

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
-------
लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन और सुरक्षात्मक उपायों में लापरवाही पाए जाने पर पटाखों के आठ गोदाम किए गए सील

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन और सुरक्षात्मक उपायों में लापरवाही पाए जाने पर मोरोद स्थित फटाखो के आठ गोदाम सील किए गए हैं।
एसडीएम श्री अजय भूषण शुक्ला ने बताया कि आज जिन फटाखा गोदामो में कार्रवाई की गई है उनमें भागचंद बोदोमल, बालाजी एजेंसी, क्लासिक फायर वर्क्स, प्रभु प्रकाश, नरेश चावला, जयप्रकाश सुखियानी, सतनाम फायर वर्क्स तथा राजकुमार ईश्वर दास के गोदाम शामिल है। 

श्री शुक्ल ने बताया कि उक्त संस्थाओं को बार-बार  सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए गए थे। इनके द्वारा निर्देशों की अवहेलना की गई जिसके कारण आज यह कार्रवाई की गई।


इंदौर से ENCOUNTER NEWS M.P

Post a Comment

0 Comments