शहर के "33 ब्लैक स्पॉट" पर तीन दिनों में
युद्ध स्तर पर होगा काम : कलेक्टर शिवम वर्मा
कलेक्टर शिवम वर्मा ने दुर्घटनाएं रोकने के लिए बुलाई बैठक में तीन विभागों को दिया समय,तीन दिनों में साइनेज लगाने के साथ ही लाइट और रम्बल स्ट्रिप अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी
इंदौर, 09 अक्टूबर 2025 : इंदौर शहर में दुर्घटनाएं रोकने के लिए कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने गुरुवार देर शाम को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्य रूप से नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी और एमपीआरडीसी विभाग को तीन दिनों में शहर के चिन्हित 33 ब्लैक स्पॉट पर कार्य करने की हिदायत दी है। शहर में ऐसे 33 स्थान चिन्हित किये गए हैं, जहां ब्लैक स्पॉट होने से दुर्घटनाएं हुई हैं। इसलिए प्राथमिक रूप से इन स्थानों पर युद्ध स्तर पर तीन दिनों में साइनेज लगाने के साथ ही लाइट और रम्बल स्ट्रिप अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। तीन दिनों बाद इन सभी स्थानों का वे स्वयं निरीक्षण भी करेंगे। कोई भी दुर्घटना न हो, ऐसे उपाय विभागों द्वारा अनिवार्यता से किये जायें। बैठक में एडीएम श्री रोशन राय सहित नेशनल हाइवे, नगर निगम, एमपीआरडीसी, यातायात पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहें।
चिन्हित इन ब्लैक स्पॉट्स पर होगा कार्य
जिला प्रशासन द्वारा जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं उनमें
- लवकुश चौराहा,
- रिजलाय फाटा धार रोड,
- देवास नाका चौराहा,
- बेस्ट प्राईज के सामने बायपास रोड,
- ओमेक्स सिटी बायपास रोड, डेक्थनॉल के सामने बायपास रोड,
- टाटा शोरूम के सामने एबी रोड,
- बिचौली मर्दाना ब्रिज के ऊपर बायपास,
- तीन इमली चौराहा,
- रालामण्डल चौराहा बायपास रोड,
- तेजाजी नगर ब्रिज के ऊपर एबी रोड,
- कैलोद करताल फाटा बायपास रोड, राऊ गोल चौराहा,
- आईटी पार्क चौराहा, विशेष जूपीटर हॉस्पिटल के सामने रिंग रोड,
- प्रभु तौल कांटे के पास नेमावर,
- ट्रेंचिंग ग्राउंड के सामने नेमावर रोड देवगुराड़िया, ग्राम माचल,
- महू –नीचम रोड घाटाबिल्लौद,
- काला सूरा फाटा इंदौर धार रोड,
- ए बी रोड भैरुघाट पुलिया के पास ग्राम कालाकिराय,
- ए बी रोड अर्जुन बरोदा,
- डकाच्या ए बी रोड, बुड़ी बरलाई,
- कल्याण मील, लसुडिया परसार,
- टीही पुलिया फॉरलेन रोड,
- पिगडम्बर, माँ वैष्णो ढाबा,
- इंदौर खंडवा रोड भैरूघाट,
- इंदौर खंडवा बाई ग्राम और
- दुधिया पावर हाउस के सामने नेमावर रोड शामिल हैं।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चिन्हित ब्लैक स्पाट्स पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाये।
इंदौर से ENCOUNTER NEWS M.P
0 Comments