मुस्कुराहटों संग जगमगाई दीपावली- कलेक्टर श्री शिवम वर्मा पहुँचे बुजुर्गों और दिव्यांगों के बीच
आशीर्वाद की रोशनी में जगमगाया समाज कल्याण परिसर, दीपों के पर्व में दिल भी रोशन हुए
इंदौर 17 अक्टूबर 2025
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने दीपावाली पर्व की शुरुआत एक अनोखे और संवेदनशील रूप में की। परदेशीपुरा स्थित समाज कल्याण परिसर में जब वे बुजुर्गों, दिव्यांगों और भिक्षुकों के बीच पहुँचे, तो वहाँ का हर कोना भावनाओं और अपनेपन की रोशनी से जगमगा उठा। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने बुजुर्गों और दिव्यांगजनों से आत्मीयता से मुलाकात की, उनसे सहज भाव से बातचीत की और उनकी समस्याएँ व जीवन के अनुभव सुने। जैसे ही उन्होंने मिठाइयाँ बाँटीं और नए वस्त्र उपहार में दिए, बुजुर्गों के चेहरे पर चमक और दिव्यांगजनों की आँखों में गहरी खुशी झलकने लगी।
उन्होंने सभी के साथ फुलझड़ियाँ जलाकर दीपावली का पर्व मनाया। इस दौरान परिसर में हंसी-खुशी और स्नेह का अद्भुत माहौल बना रहा। उन्होंने सभी को आत्मीयता के साथ मिठाई भी खिलाई। समाज कल्याण परिसर में बुजुर्गों की आशीर्वाद भरी मुस्कान और दिव्यांगजनों की प्रसन्नता ने इस पर्व को और भी विशेष बना दिया।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने भावुक शब्दों में कहा कि मैं बेहद सौभाग्यशाली हूं, आज मैं जब इनके बीच आया हूँ तो मन को अपार शांति और प्रसन्नता मिल रही है। बुजुर्ग हमारे अनुभव, संस्कार और आशीर्वाद के स्रोत हैं। उनके स्नेह और आशीर्वाद से ही समाज प्रगति करता है। हमें सदैव उनका आदर करना चाहिए। बुजुर्गों का सम्मान हमारी संस्कृति है।
"भिक्षुक प्रवेश केंद्र का अवलोकन"
इसके बाद कलेक्टर श्री वर्मा ने इसी परिसर में स्थित भिक्षुक प्रवेश केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने भिक्षुकों को मिठाई वितरित की और दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने केंद्र में संचालित रोजगारमूलक प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी ली, जहाँ भिक्षुकों को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र में भिक्षुकों द्वारा बनाए गए सजावटी दीयों, रंगोली सामग्री और अन्य साज-सज्जा के सामान को देखा और उनकी सराहना की। कलेक्टर ने स्वयं इन वस्तुओं को खरीदकर आत्मनिर्भरता के इस प्रयास को प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा कि त्योहार का वास्तविक अर्थ तभी पूरा होता है जब हम खुशियाँ बाँटें। इन सजावटी वस्तुओं में केवल रंग ही नहीं, आत्मनिर्भरता की चमक और आत्मसम्मान की भावना झलकती है।
इस अवसर पर एसडीएम श्री प्रदीप सोनी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री पवन सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और भिक्षुकों के साथ दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। कलेक्टर श्री वर्मा की यह पहल समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने का संदेश थी। दीपावली की यह रोशनी आज केवल दीपों में नहीं, दिलों में भी जगमगा उठी।
ENCOUNTER NEWS M.P
0 Comments