2,21,00,000/- ( दो करोड, इक्कीस लाख रुपये ) शेयर मार्केटिंग एवं शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार। Fraudester arrested

2,21,00,000/- ( दो करोड, इक्कीस लाख रुपये ) शेयर मार्केटिंग एवं शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार। 

इंदौर पुलिस के द्वारा शेयर ट्रेडिंग एवं धोखाधडी संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 2,21,00,000/- ( दो करोड, इक्कीस लाख रुपये ) शेयर मार्केटिंग एवं शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले  शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। 


                                                                    14.08.2025  इंदौर कमिश्नरेट में हो रही शेयर ट्रेडिंग एवं धोखाधडी की घटना के आरोपियों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।  
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा शेयर ट्रेडिंग एवं धोखाधडी संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए आवेदक प्रतिक खंडेलवाल पिता श्री राजु खंडेलवाल उम्र 36 साल नि.1402 टावर सी ओमकार अल्टामांड मालाड ईस्ट मुम्बई  को अनलिस्टेड कंपनी ESDS  के 75000 शेयर बेचने के नाम पर कुटरचित दस्तावेज बनाकर , धोखाधडी कर आरोपी अभिषेक भट्ट पिता अशोक कुमार भट्ट निवासी उम्र 40 साल नि. 101 कलाकृति एवेन्यू ,70 चिकित्सक नगर इंदौर द्वारा करीबन 2,21,00,000/- ( दो करोड, इक्कीस लाख रुपये ) की ठगी की गई । 
कार्यवाही करते हुए थाना अपराध शाखा पर अपराध क्रमांक 146/2025 धारा 318(4),338, 336(3), 340(2)  भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना आरोपी उपरोक्त अभिषेक भट्ट को गिरफ्तार किया गया हैं. …

 आरोपी ने पूछताछ में  उक्त घटना  को  करना स्वीकार किया है । आरोपी  से अभी और पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी ठगी वारदातों के खुलासा होने की भी संभावना है।आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना अपराध शाखा द्वारा की जा रही है ।

इंदौर से ENCOUNTER NEWS M. P की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments