अब आकस्मिक सेवायें 112 डायल कर बुलाएँ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवीन आपातकालीन सेवा डायल 112 का शुभारंभ किया।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों के समर्पण से यह कार्यक्रम हुआ।।
👉 अब पुलिस (100), स्वास्थ्य/एंबुलेंस (108), अग्निशमन (101), महिला हेल्पलाइन (1090), साइबर क्राइम (1930), रेल मदद (139), हाइवे एक्सीडेंट रिस्पॉन्स (1099), प्राकृतिक आपदा (1079) और महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098)
जैसी
सभी सेवाएं एक ही नंबर 112 से उपलब्ध करी गई ।।
0 Comments