इंदौर में होली का उल्लास अपने चरम पर है। हर ओर रंगों की मस्ती और भक्ति गीतों की धुन सुनाई दे रही है। इसी कड़ी में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने महापौर सचिवालय में मीडिया कर्मियों के साथ फाग उत्सव मनाया। इस मौके पर पत्रकारों और संपादकों के साथ गुलाल खेला गया और होली गीतों पर झूमकर इस पर्व का आनंद लिया गया। आइए आपको इस रंगारंग समारोह की झलक दिखाते हैं।
फाग महोत्सव में इन्दौर महापौर के रंग में रेंज इन्दौर के पत्रकार एवं संपादक इंदौर में हर साल की तरह इस बार भी महापौर सचिवालय, रेसिडेंसी क्षेत्र में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार और संपादक भी शामिल हुए। एनकाउंटर न्यूज के संस्थापक सुदेश गुप्ता, स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल समेत कई वरिष्ठ मीडियाकर्मी इस समारोह का हिस्सा बने। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लगातार तीसरी बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया और सभी पत्रकारों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
इसके बाद होली के मशहूर गीतों पर सभी ने जमकर नृत्य किया और इस उत्सव का आनंद उठाया। महापौर ने कहा कि यह आयोजन मीडिया और प्रशासन के बीच सौहार्द और आपसी संबंधों को मजबूत करता है। शहर में होली का रंग और उत्साह अब चरम पर है, और महापौर द्वारा आयोजित यह आयोजन इस पर्व की उमंग को और बढ़ा गया। इंदौर से एनकाउंटर न्यूज की रिपोर्ट।
0 Comments