महू में उपद्रव को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों पर कलेक्टर ने लगाई रासुका भारत की जीत के जुलूस के दौरान किया था उपद्रव

महू में उपद्रव को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों पर कलेक्टर ने लगाई रासुका भारत की जीत के जुलूस के दौरान किया था उपद्रव

-इंदौर के महू में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के बाद उपजे सांप्रदायिक तनाव को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने उपद्रव फैलाने के आरोप में दो व्यक्तियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक इंदौर ग्रामीण के प्रतिवेदन पर यह फैसला लिया गया।
महू में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद निकाले गए जुलूस के दौरान उपद्रव करने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप में दो व्यक्तियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने सोहेल पिता शाहिद कुरेशी और एजाज पिता मोहम्मद रफीक पर यह सख्त कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) इंदौर ग्रामीण की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस जांच में पाया गया कि जुलूस के दौरान इन दोनों आरोपियों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था, जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शहर में किसी भी प्रकार की अशांति या सांप्रदायिक उन्माद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में कोई ऐसी घटना दोहराई जाती है, तो अन्य आरोपियों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। महू क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और उपद्रव फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। 


इंदौर से एनकाउंटर न्यूज की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments