विजया दशमी के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा
डीआरपी लाइन में किया गया, परंपरागत शस्त्र पूजन।
▪️माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी प्रदेश वासियों को पूरे हर्षोल्लास के साथ दशहरा पर्व मनाने हेतु दी शुभकामनाएं
इंदौर - विजयादशमी महापर्व के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष इंदौर के डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन का आयोजन आज दिनांक 02.10.25 को माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डॉ.मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डॉ. मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस आयोजन में माननीय सांसद इंदौर श्री शंकर ललवानी, इंदौर के माननीय विधायकगण श्री महेंद्र हार्डिया, श्री मधु वर्मा, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री गोलू शुक्ला, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा आम नागरिकगण सहित वरिष्ठ पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पुलिस परिवार के सदस्यगण सम्मिलित हुए।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी अतिथि माननीय विधायकगण, जनप्रतिनिधियों तथा पुलिस कमिश्नर व अन्य अधिकारियों सहित सर्वप्रथम कन्या पूजन कर, मंच पर रखे सभी आग्नेय शस्त्रों का पूजन व हवन पूर्ण विधि विधान से किया तत्पश्चात सभी आग्नेय शस्त्रों का विधिवत रक्षासूत्र आदि बांधें और परंपरा अनुसार शासकीय वाहनों की भी पूजा की।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि दशहरा पर्व सत्य और न्याय की जीत का प्रतीक है, अतः हम बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व को ध्यान में रखते हुए ही, ये शस्त्र पूजन की परंपरा निभा रहे हैं।
साथ ही उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को पूरे हर्षोल्लास के साथ दशहरा पर्व मनाने हेतु शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर इंदौर पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और पुलिस कमिश्नर द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से ही पुलिस के शस्त्र पूजन से आमजन को जोड़कर, पुलिस के साथ उनकी भी जनभागीदारी बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
इंदौर से ENCOUNTER NEWS M.P
0 Comments