जगतगुरु श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज बने अंतर्राष्ट्रीय सनातन महासंघ के प्रमुख संरक्षक ..Jagatguru Shri Vasant Vijayanand Giri Ji Maharaj became the chief patron of the International Sanatan Mahasangh.

जगतगुरु श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज बने 
अंतर्राष्ट्रीय सनातन महासंघ के प्रमुख संरक्षक


इंदौर, दिनांक 02/10/2025 :
सर्वधर्म दिवाकर, विश्व शांतिदूत, अंतर्राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 जगतगुरु श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज को महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट हर्ष मेहता एवं राष्ट्रीय संयोजक महामंडलेश्वर श्री श्री १००८ विजेन्द्रनाथ जोगी जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सनातन महासंघ का प्रमुख संरक्षक नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति विश्व के सबसे बड़े नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की साक्षी में संपन्न हुई।

इस ऐतिहासिक अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट हर्ष मेहता जी तथा राष्ट्रीय संयोजक महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 विजेंद्र नाथ योगी जी ने संयुक्त रूप से प्रमुख संरक्षक पद की घोषणा की और जगतगुरु श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज को प्रमुख संरक्षक के पदाभूषण से  सम्मानित किया।

जिसमें विशेष तौर पर विधायक उषा ठाकुर जी, जूना  अखाड़ा के राष्ट्रीय मंत्री महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोविंद जी सोलंकी, खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी श्री अशोक भट्ट, भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल श्री सुनील जैन साहब, अग्निबाण समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री किशोर जी चेलावत एवं अन्य संतगण एवं वरिष्ठजन मौजूद थे !!

इंदौर से ENCOUNTER NEWS M.P.

Post a Comment

0 Comments