आयुक्त पहले दिन ही शहर की सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे
नवागत आयुक्त नगर निगम इंदौर श्री दिलीप कुमार यादव ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद आज सुबह 6:30 बजे शहर की प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।
आयुक्त ने सबसे पहले गीता भवन मंदिर के पास स्थित मिश्र नगर क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाहन पर उपलब्ध कर्मचारियों की संख्या, गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण की स्थिति, बिन भरने के बाद की प्रबंधन प्रक्रिया तथा बहुमंजिला इमारतों से कचरा संग्रहण की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही कर्मचारियों से यह भी जाना कि वे घर-घर जाकर कचरा लेते हैं या गाड़ी में बैठे रहते हैं तथा वाहन खराब होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था कैसी होती है।
इसके उपरांत आयुक्त ने गीता भवन चौराहा, पलासिया, इंडस्ट्री हाउस, एलआईजी चौराहा, विजयनगर चौराहा और रेडिसन होटल चौराहा मार्ग पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने स्टार चौराहा स्थित जीटीएस (Garbage Transfer Station) का दौरा कर कचरे की क्षमता, तौल प्रक्रिया, कार्यरत कर्मचारियों की संख्या, गाड़ियों की एंट्री प्रणाली और गेट पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि गीले कचरे में सूखा कचरा बिल्कुल न मिले।
आयुक्त ने सिटी बस कार्यालय स्थित आईसीसीसी (Integrated Command & Control Center) का भी अवलोकन किया। यहाँ उन्होंने वाहनों की मॉनिटरिंग व्यवस्था, अलर्ट सिस्टम, 311 ऐप पर दर्ज शिकायतें, उनके निराकरण की प्रक्रिया एवं लंबित शिकायतों की स्थिति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप पटौदी, क्षेत्रीय सीएसआई सुश्री श्रद्धा तोमर, दरोगा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इंदौर से ENCOUNTER NEWS M.P
0 Comments