आज 13 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे ध्यान रखें, रीगल-राजबाड़ा से बड़ा गणपति तक कई रास्ते बंद रहेंगे
आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे से इंदौर में तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा। राजवाड़ा से गांधीहाल तक यात्रा चलेगी। इसमें मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। लाखों की संख्या में इंदौर के लोग इस यात्रा में आएंगे। इसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। दोपहर 2:00 बजे से शाम को कार्यक्रम खत्म होने तक इस तरह ट्रैफिक का डायवर्जन रहेगा...
● रीगल से राजवाड़ा तक एम जी रोड पर वाहनों का आवागमन परिवर्तित रहेगा।
● बड़ा गणपति, राजवाड़ा से रीगल तक का यातायात वाहन चालकों के लिए परिवर्तित रहेगा ऐसे वाहन चालक बड़ा गणपति, सुभाष मार्ग, नगर निगम, चिकमगलूर चौराहा डीआरपी लाइन, राजकुमार ब्रिज से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
● इसी प्रकार रीगल से जवाहर मार्ग की ओर जाने के लिए पटेल प्रतिमा, जवाहर मार्ग होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगे।
● एयरपोर्ट जाने वाले यात्रीगण पटेल प्रतिमा, संजय सेतु नंदलालपुरा, नरसिंह बाजार राज मोहल्ला गंगवाल के मार्ग का प्रयोग करने से बचें।
● समस्त तरह की परिवहन बसें, लोडिंग वाहन संजय सेतु से नंदलालपुरा की और पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे।
● कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त वाहनों की पार्किंग कृष्णपुरा छात्री पार्किंग में की जावेगी।
● कार्यक्रम में शामिल होने वाली समस्त बसें पोरवाल ड्रेसेस पर सवारी उतारकर गांधी हॉल के पीछे वाहन खड़ा करेंगे।
नोट: यातायात डायवर्जन के दौरान एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा।
कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
इंदौर से ENCOUNTER NEWS M.P.
0 Comments