सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान और तेज 12 ट्रक सामान जब्त किया .. encroachment

दशहरा मैदान और महू नाका जैसे व्यस्त क्षेत्रों में लगाए गए अस्थायी सब्जी बाजारों पर इंदौर नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई 


सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान और तेज हो गया है। दशहरा मैदान और महू नाका जैसे व्यस्त क्षेत्रों में लगाए गए अस्थायी सब्जी बाजारों पर इंदौर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। लगातार लग रहे जाम और जनता की शिकायतों के बाद आखिरकार निगम को सख्त कदम उठाना पड़ा।


16/04/2025 इंदौर. यातायात जाम की बड़ी वजह बने ठेले, झोपड़ियाँ और अतिक्रमण पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। नगर निगम की इस बड़ी कार्रवाई में 12 ट्रक सामान जब्त किया गया है और सब्जियाँ चिड़ियाघर भेजी गई हैं। इंदौर नगर निगम ने बुधवार को दशहरा मैदान और महू नाका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। यहां कई दिनों से सब्जी विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से ठेले लगाए जा रहे थे और सड़क किनारे झोपड़ियाँ बनाकर अस्थायी निवास भी बना लिए गए थे।


                                                             for full news click the link

 इन अतिक्रमणों के चलते प्रतिदिन इन इलाकों में भीषण जाम की स्थिति बनती थी। वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहते थे। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर नगर निगम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान सब्जी बेचने वाले कुछ दुकानदारों ने विवाद की स्थिति भी निर्मित की। हालांकि निगम ने सभी को बलपूर्वक हटाया और कार्रवाई की। 

कार्रवाई के दौरान करीब 12 ट्रक सब्जियाँ और सामान जब्त किया गया। ठेले भी जब्त कर निगम कार्यालय में सुरक्षित रखवाए गए। अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई सब्जियाँ इंदौर के चिड़ियाघर को भेजी जाएंगी ताकि वे खराब न हों और उपयोग में लाई जा सकें। कार्रवाई के दौरान कुछ सब्जी विक्रेताओं ने विरोध करते हुए विवाद की स्थिति भी उत्पन्न की, लेकिन प्रशासनिक टीम ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई को अंजाम तक पहुँचाया। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को लंबे समय से इस संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। इसी के तहत अतिक्रमण हटाने की योजना बनाकर आज कार्रवाई की गई। प्रशासन ने साफ किया है कि शहर को अव्यवस्था और अतिक्रमण से मुक्त कराने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

दशहरा मैदान और महू नाका से हटे सब्जी ठेले, कार्रवाई कर निगम ने 12 ट्रक सामान किया जब्त अतिक्रमण से लगता था प्रतिदिन जाम,इंदौर निगम आयुक्त को मिल रही थी लगातार शिकायत


इंदौर से एनकाउंटर न्यूज की रिपोर्ट।


Post a Comment

0 Comments