CROP INSURANCE APP के माध्यम से किसान
अपनी फसल क्षति होने के 72 घंटे में सूचना देवें
इंदौर, 22 सितम्बर 2025
इंदौर जिले में जिन कृषकों की फसल जल भराव या अतिवृष्टि से क्षति हुई है वे कृषक अपनी फसल क्षति की सूचना प्रधानमंत्री फसल बीमा कृषि रक्षक पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर 14447 या प्रधानमंत्री फसल बीमा WHATSAPP नंबर 7065514447 पर दे सकते हैं और फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास इंदौर के उप संचालक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का एप्लीकेशन "CROP INSURANCE" जो प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फॉर्मल लॉगिन करके अपनी सूचनाएं दर्ज कर सकते हैं। कृषक अपनी फसल क्षति की सूचना 72 घंटे के अंदर दर्ज कर सकते हैं।
ENCOUNTER NEWS M.P
0 Comments