स्वच्छ इंदौर का मजबूत स्तंभ:- HAND OF PROGRESS


स्वच्छ इंदौर का मजबूत स्तंभ:- HAND OF PROGRESS



माँ अहिल्या की नगरी इंदौर ने अपनी जनभागीदारी तथा स्वच्छता प्रयासों के द्वारा संपूर्ण विश्व में अपना एक अलग स्थान बनाया है।

      

हमारे स्वच्छता मित्रों के सार्थक प्रयासों तथा इंदौर की जनभागीदारी के प्रति आभार व्यक्त करने के क्रम में आज जेके सीमेंट द्वारा निपानिया चौराहे पर निर्मित किए गए ‛स्वच्छता स्तंभ-हैंड ऑफ प्रोगेस' का महापौर श्री पुष्‍यमित्र भार्गव द्वारा अनावरण एवं लोकार्पण कर स्थानीय नागरिकों को समर्पित किया।

इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री सुरेश कुरवाड़े, श्री बालमुकुंद सोनी, श्री भारत पारख सहित जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वच्छता मित्रों तथा स्थानीय रहिवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

Post a Comment

0 Comments