धोबी घाट स्थित कर्बला मेला इंतजाम व्यवस्था के दौरान यातायात डायवर्सन प्लान

धोबी घाट स्थित कर्बला मेला इंतजाम व्यवस्था के दौरान यातायात डायवर्सन प्लान

इंदौर -  मोहर्रम का सरकारी ताजिया दिनांक 06/07/25 रविवार को इमामबाड़ा से दोपहर 2 बजे से उठकर सुभाष चौक, राजवाड़ा, यशवंत रोड़, मच्छी बाजार, पंढरीनाथ, हरसिद्धी, मोती तबेला, कलेक्ट्रेट चौराहा होता हुआ कर्बला मैदान पर आयेगा ,जिससे कर्बला मैदान पर एवं रास्ते में अधिक भीड़ होने की संभावना है। इसलिए यातायात निर्बाध रुप से संचालित करने के लिये बड़े वाहन, चार पहिया वाहनों का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगाः-

1. भारी भार वाहनों का डायवर्सनः ट्रक, आयशर भारी वाहन ट्रासपोर्ट नगर से चौईथराम मण्डी चौराहा, राजेन्द्र नगर ब्रिज होते हुए, नर्मदा नगर चौराहा होकर रिंग रोड़ आ जा सकेंगे।


2. लोक परिवहन वाहन एवं अन्य चार पहिया वाहनों का डायवर्सनः जो लोक परिवहन बस एवं अन्य चार पहिया वाहन भंवरकुँआ, टावर से महूनाका की ओर जाना चाहते है। वह टावर, पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज होते हुये राजीव गांधी चौराहे से राजेन्द्र नगर, उत्सव होटल, गौपुर, फुठी कोठी होते हुये महूनाका गंगवाल की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार जो भारी वाहन गंगवाल, महनाका से ट्रासपोर्ट नगर तरफ जाना चाहते है वह वाहन गंगवाल से चंदन नगर, फुठी कोठी एवं महनाका से फुठी कोठी होते हुये उत्सव होटल से राजीव गांधी, ट्रासपोर्ट नगर जा सकेंगे।

3. प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहन जो पलसीकर तरफ से महूनाका, अन्नपूर्णा, फुठी कोठी तरफ जाना चाहते है वह पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज, चौईथराम सब्जी मण्डी होते हुये केशर बाग रेल्वे क्रासिंग से अन्नपूर्णा फूठी कोठी एवं महूनाका की ओर जा सकते है।

4. जब सभी ताजिये कर्बला के अंदर प्रवेश कर जायेंगे तब यातायात के दबाव को देखते हुये प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को जो महुनाका की ओर जाना चाहते है उन्हे हेमू कालोनी, हरसिद्धी, मच्छी बाजार, यशवंत रोड़, राजमोहल्ला होते हुये महुनाका की ओर भेजा जा सकता है।

5. अन्नपूर्णा रोड़ तथा फूठी कोठी तरफ से यशवंत रोड़ तरफ जाने वाले प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को महुनाका से गंगवाल चौराहा, बड़ा गणपति चौराहा, सुभाष मार्ग से आवगमन कर सकेगे।

6. चार पहिया, दो पहिया प्रायवेट वाहन चालक जो भंवरकुँआ, टावर की तरफ से महूनाका की ओर जाना चाहते है वो आरटीओ रोड़ होते हुये केशर बाग रेल्वे क्रासिंग से चौईथराम होते हुए भंवरकुँआ, टावर आ जा सकेंगे।

7. दोप-11 बजे बाद सिटी बसे राजवाड़ा एवं जवाहर मार्ग पर नहीं चल सकेगीं, जो सिटी बसें जवाहर मार्ग से आनी चाहती हैं उन्हे मृग नयनी व सुभाष मार्ग से आवगमन करना होगा।
     
       उक्त परिवर्तित मार्ग का उपयोग करना अधिक सुविधाजनक रहेगा, कृपया यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।

इन्दौर से एनकाउंटर न्यूज़ म. प्र 

Post a Comment

0 Comments