निःशुल्क लर्निंग लाइसेंस शिविर, कल निगम के 22 जोन पर लगेंगे, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी
इंदौर महिलाओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम, परिवहन और ट्रैफिक पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 20 जुलाई को 'ट्रैफिक शक्ति' निःशुल्क लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शहर के सभी 22 जोन कार्यालयों में *सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक* लगेगा। शिविर का नेतृत्व महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। इसका उद्देश्य महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया से परिचित कराना।
ट्रैफिक व्यवस्था में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इंदौर से एनकाउंटर न्यूज़ म.प्र
0 Comments