उज्जैन में 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल रविवार को लगेगें All Govt. & Private school will run on Sunday from 14 July to 11 August

उज्जैन में 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सरकारी और प्राइवेट 
स्कूल रविवार को लगेगें 


उज्जैन में 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में रविवार को स्कूल लगेगें और सोमवार को छुट्टी रहेगी। 

सावन महीने में सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी नगर भ्रमण पर निकलती है औऱ बड़ी संख्या में शृद्धालु दर्शन के लिए उज्जैन पहुँचते है। जिससे बच्चो को आवाजाही में परेशानी होती है। 
                            


इसी के दृष्टिगत 5 सवारियों में रविवार को स्कूल लगेंगे। इस बार छः सवारी है 18 अगस्त को राजसी सवारी है इस दिन स्थानीय अवकाश के कारण रविवार को स्कूल नही लगेगा। 
शिक्षा विभाग आदेश जारी करेगा।


उज्जैन से एनकाउंटर न्यूज़ म. प्र  की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments