इंदौर आयुष्मान योजना से जुड़े कई बड़े अस्पतालों पर छापा,अनियमितता, गड़बड़ी या धांधली तो नहीं
29-06-2025 इंदौर। आयुष्मान योजना से जुड़े कई बड़े अस्पतालों पर छापामार कार्रवाई की गई। यह छापामार कार्रवाई आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के इलाज का निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के दौरान मरीज पर खर्च की राशि का ऑनलाइन क्लेम के रिकार्ड के अलावा योजना सम्बन्धित अनुबंध शर्तों के सत्यापन करने के लिए की गई।
लगभग 14 अधिकारी इंदौर के स्थानीय आयुष्मान योजना नोडल कार्यालय से लेकर सत्यापन कार्रवाई के लिए 13 टीम बनाई गई। भारत आयुष्मान योजना से जुड़े इंदौर के निजी अस्पतालों ने योजना सम्बन्धित शर्तों का पालन किया या नहीं, इन अस्पतालों ने इलाज के लिए जो बिल क्लेम के लिए सरकार अथवा शासन को दिए, उसमें कोई अनियमितता, गड़बड़ी या धांधली तो नहीं की। यही सब जांचने के लिए सत्यापन की जिन अस्पतालों पर कार्रवाई की गई।
बिल क्लेम के लिए सरकार अथवा शासन को दिए, उसमें कोई अनियमितता, गड़बड़ी या धांधली तो नहीं की
इंदौर से एनकाउंटर न्यूज़ म.प्र
0 Comments