इंदौर जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया प्रारंभ।

इंदौर जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया प्रारंभ।

ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित।

_________
 इंदौर जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिये 04 जुलाई 2025 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

 जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग इंदौर श्री रजनीश सिन्हा ने बताया कि इन्दौर जिला अन्तर्गत संचालित बाल विकास 15 परियोजनाओं में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं /सहायिकाओं के पूर्णतः अस्थाई (मानसेवी) एवं मानदेय आधारित आंगनवाडी कार्यकर्ता के 32 तथा सहायिकाओं के 196 रिक्त पदों की पूर्ति एम०पी० ऑनलाइन द्वारा तैयार चयन पोर्टल (https://chayan.mponline.gov.in) के माध्यम से प्राप्त किये जाएंगे। ऑफलाईन प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 04 जुलाई 2025 नियत की गयी है।
 अन्तिम तिथि तक प्राप्त आवेदन में संशोधन किये जाने की अन्तिम तिथि 07 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। परियोजना अन्तर्गत अन्तिम रूप से रिक्त पदों की संख्या एवं वार्ड तथा स्थान की जानकारी चयन पोर्टल (https://chayan.mponline.gov.in) पर उपलब्ध है। 
रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवश्यक है कि जिस ग्राम/नगरीय क्षेत्र के वार्ड में रिक्त पद की पूर्ति की जानी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम एवं शहरी/नगरीय क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है। अन्य ग्राम/वार्ड की महिला आवेदन हेतु पात्र नहीं है। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता हायर सेकण्ड्री (12वी उत्तीर्ण) अनिवार्य है। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु  01.01.2025 की स्थिति में आयु 18 से 35 वर्ष होना अनिवार्य है। 

  आवेदिका द्वारा रिक्त पदों हेतु ऑनलाइन भरते समय ही आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण-पत्र पीडीएफ फार्मेंट में अपलोड किये जायेगे। आवेदन के उपरांत आवेदन में संशोधन की सुविधा निर्धारित अवधि हेतु ही उपलब्ध होगी। ऑनलाइन माध्यम से भरे गये आवेदन के प्रिंटआउट की प्रति संबंधित आवेदिका द्वारा सुरक्षित रखी जायेगी। कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय को प्रेषित नियुक्ति संबंधी आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे ।

 आवेदन एम.पी. ऑनलाइन द्वारा स्थापित कियोस्क के माध्यम से या स्वयं एम०पी० ऑनलाइन के पोर्टल पर जाकर भर सकते हैं। एम०पी० ऑनलाईन द्वारा भरे जाने वाले आवेदन हेतु शुल्क राशि रूपये 100/- निर्धारित है। MP Online से संबंधित समस्या हेतु हेल्पलाईन नम्बर 0755-6720208 है। जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये विज्ञप्ति जारी की जा रही है, उनके संबंध में यदि कलेक्टर/अपर कलेक्टर/संभाग आयुक्त/अपर कलेक्टर / संभाग आयुक्त/अपर आयुक्त के न्यायालय अथवा माननीय उच्च न्यायालय में यदि कोई वाद प्रचलित है अथवा भर्ती प्रक्रिया के दौरान कोई वाद निर्मित होता है तो न्यायालय का निर्णय अन्तिम होगा अथवा चयन/नियुक्ति  न्यायालय के अधीन होगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की संख्या/विज्ञापित रिक्त पदों में परिवर्तन का अधिकार विभाग का होगा।

इन्दौर से एनकाउंटर न्यूज़ म. प्र 

Post a Comment

0 Comments