अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर किया बड़ा हमला
B 2 बॉम्बर से बमों का जखीरा गिराया ईरान के न्यूक्लियर अड्डों पर अल सुबह 4 30 पर किए हमले , फॉर्डो नतांज ओर एसफाहन पर की भारी बमबारीट्रंप ने ईरान पर अमेरिकी हमले की जानकारी डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट करके दी उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि अब शांति का समय आ गया हे।
ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अब अमेरिका की एंट्री हो गई है. अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है. इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट करके दी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अब शांति का समय है।
कोई सेना ऐसा नहीं कर सकती थी. बताया जा रहा है कि ईरान पर अमेरिका के इस हमले के बाद ट्रंप आज देश के नाम संबोधन करेंगे
.
अमेरिका ने ईरान के जिन तीन न्यूक्लियर साइट को निशाना बनाया है वो फोर्डो, नतांज और एस्फहान में हैं।
0 Comments