दिव्या देशमुख ने दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी होउ यिफान को हराया .. Divya Deshmukh defeated World no.1 Yifan

19 साल की दिव्या देशमुख ने दिव्या देशमुख ने सोमवार को दुनिया की नंबर-1 चेस प्लेयर हौ यिफान को हराया। 

लंदन जूनियर कैटेगरी की वर्ल्ड नंबर-1 दिव्या ने चीन की हौ यिफान को हराते हुए वर्ल्ड टीम रैपिड और ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप में 3 मेडल जीते।



 इनमें रैपिडचेस का सिल्वर और ब्लिट्ज का ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

WR शतरंज टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली यिफान ने राउंड-रॉबिन सेमीफाइनल मुकाबले के पहले चरण में दिव्या को हराया था, लेकिन दिव्या ने दूसरे चरण में जोरदार वापसी की। सफेद मोहरों से खेलते हुए उन्‍होंने शुरुआती लाभ का फायदा उठाया। उनकी इस उपलब्धि की जमकर तरीफ हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा,

लंदन में वर्ल्ड टीम ब्लिट्ज़ चैंपियनशिप के दूसरे चरण के ब्लिट्ज़ सेमीफ़ाइनल में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी होउ यिफान को हराने पर दिव्या देशमुख को बधाई। उनकी सफलता उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। यह कई उभरते शतरंज खिलाड़ियों को भी प्रेरित करती है।


ENCOUNTER NEWS M.P 

Post a Comment

0 Comments