जिले के हाट बाजारों में भगोरिया उत्सव 7 से 13 मार्च तक मनाया जायेगाBhagoria festival will be celebrated in the haat bazaars of the district from 7th to 13th March

जिले के हाट बाजारों में भगोरिया उत्सव 7 से 13 मार्च तक मनाया जायेगा


बड़वानी जिले में होलिका दहन के सात दिवस पूर्व से प्रारंभ होने वाला उमंग एवं उल्लास का पर्व भगौरिया 7 से 13 मार्च तक मनाया जायेगा। उत्सव की शुरूआत 7 मार्च, शुक्रवार को मेणीमाता, बोकराटा, ठीकरी, मोयदा, तलवाड़ा डेब, वरला, झोपाली से होगी। इसके बाद 8 मार्च, शनिवार को गंधावल, ओझर, भागसुर, वझर, खेतिया, मटली में, 9 मार्च, रविवार को बड़वानी, चैरवी, पोखल्या, बरूफाटक, पानसेमल, सेंधवा, इन्द्रपुर में, 10 मार्च, सोमवार को गारा, जुलवानिया, निवाली, अंजड़, सोलवन, जूनाझिरा में, 11 मार्च, मंगलवार को बालकुआं, रोसर, पलसूद, नांगलवाड़ी, मण्डवाड़ा, चाचरिया, बाबदड, बिजासन में एवं 12 मार्च, बुधवार को सिलावद, बालसमुद, घट्टया, धवली, धनोरा, भवती, सेमलेट और 13 मार्च, गुरुवार को पाटी, राजपुर, दवाना, राखीबुजुर्ग, बलवाड़ी, जोगवाड़ा में भगौरिया का आयोजन होगा।

Post a Comment

0 Comments