आबकारी विभाग ने एक सप्ताह में 18 प्रकरण दर्ज कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की, 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 10 ARRESTED FOR ILLEGAL LIQUOR SALE

आबकारी विभाग ने एक सप्ताह में 18 प्रकरण दर्ज कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की, 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

______
  कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में इंदौर आबकारी विभाग ने 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025 तक अवैध शराब के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया। इस सघन अभियान के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर औचक कार्रवाई की गई, जिसमें कई ढाबों और अवैध अड्डों को निशाना बनाया गया।
मुख्य कार्रवाई :
     आबकारी विभाग की टीमों ने पिंड पंजाब ढाबा, आतिश ढाबा रिंगरोड, बुद्धनगर इंदौर, एवरफ्रेश गुमटी (स्कीम नंबर 140), दीप श्री ढाबा सिलिकॉन सिटी, महाराजा ढाबा, चूना भट्टी दुधिया, मांगलिया, विस्तारा काकड़, बेटमा, काली बिलोद और मम्मू दा ढाबा कल्याणा मिल जैसे स्थानों पर छापे मारे।

अभियान के प्रमुख परिणाम : 
    इस अभियान के तहत 18 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें आबकारी अधिनियम की धारा 36(A), 36(B), और 34 (1) A के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में विमलेश पिता जगदीश, शुशीला बाई पति बाबूलाल, मधु बाई पति जगदीश, हरिओम पिता रामलाल, केदार पिता रामचन्द्र, भानु पिता कैलाश, सुमित पिता दीपक, जितेंद्र पिता नरसिंह, सागर पिता अशोक, और सुनीता पति नंदकिशोर सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 38.52 बल्क लीटर देशी मदिरा, 2.74 बल्क लीटर विदेशी मदिरा (स्पिरिट), 4.55 बल्क लीटर विदेशी मदिरा (माल्ट), 200 किलोग्राम महुआ लहान तथा 0.8 किलोग्राम भांग जप्त किया गया। जब्त की गई समस्त सामग्री की अनुमानित कीमत 45 हजार 25 रूपये आँकी गई है। कार्रवाई के दौरान एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया।   यह अभियान इंदौर में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विभाग भविष्य में भी ऐसी कार्रवाईयां जारी रखेगा ताकि जिले में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

इन्दौर से ENCOUNTER NEWS M.P 

Post a Comment

0 Comments