इंदौर कलेक्टर खुद उतरें बाईपास पर ट्रैफिक व्यवस्था
को व्यवस्थित करने
कलेक्टर श्री आशीष सिंह पहुंचे बायपास के निर्माणाधीन अर्जुन बरोदा पुल मौजूद रहकर कर रहे हैं यातायात की निगरानी, तब जाकर NHAI के अधिकारी भी आये साथ
-----
अर्जुन बरोदा पुल के निर्माण कार्य के चलते इंदौर बायपास पर यातायात प्रभावित न हो, इसे सुनिश्चित करने हेतु आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वे लंबे समय से यहीं मौजूद है। वे स्वयं यातायात की निगरानी कर रहे हैं और आवश्यक निर्देश भी मौके पर दे रहे हैं।
कलेक्टर के पहुंचने पर NHAI के डायरेक्टर सुमेश बांझल मौका स्थल पर पहुंचे और शनिवार को गड्डे भरवाने का कार्य प्रारंन्भ करवाया , जिससे ट्रैफिक में तेजी आई।
दो दिन में महाजाम के चलते हुई तीन मौतों पर भी नहीं उतरे थे NHAI के लापरवाह अधिकारी
आठ किलोमीटर के हिस्से में लगे महाजाम में हजारो गाड़ियां फसी रही। इसमें इंदौर के कमल पांचाल , सुजालपुर के बलराम पटेल और गारी पिपलिया गांव के संदीप पटेल की मोत हार्ट अटैक और एक अन्य मरीज का ऑक्सीजन सिलिंडर के खत्म होने से मोत हो गई थी।
वहीँ कांग्रेस ने टोल वसूली बंद करने , जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार पर केस करने और मृत्य लोगो के परिजनों को १ -१ करोड़ देने की मांग करी है।
कलेक्टर श्री सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आमजन को परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों की प्रभावी सूचना व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
इंदौर से एनकाउंटर न्यूज़ म.प्र की रिपोर्ट
0 Comments